Celebrations In Balochistan
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद बलूचिस्तान में कई लोगों ने जश्न मनाया। आस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाक की टीम बाहर हो गई है। इस खुशी में बलूचिस्तान के लोगों ने गीत गाए और नाचते नजर आए। पाकिस्तान की हार की खुशी में जश्न मनाने के कई वीडियो वायरल हुए हैं।
इन्हीं में से एक वीडियो में जहां बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान की हार पर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में वे नाचते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पाकिस्तान मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने शेयर किया है। बलोच नेशनल मूवमेंट के प्रेसिडेंट हकीम बलोच ने भी ट्विटर पर नाचते हुए बलोच लोगों का वीडियो पोस्ट किया है।
बता दें कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का एक प्रांत है, जहां पर पाक की आर्मी लोगों पर अत्याचार करती है। अक्सर यहां के लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग करते आए हैं। इसी कारण कुछ लोग लापता भी हुए हैं। पाक की आर्मी पर आरोप है कि वे बचूचिस्तान में अपनी आवाज उठाने वाले लोगों का अपहरण कर लेती है। वहां के लोग बलोच नेशनल मूवमेंट नाम से आंदोलन चला रहे हैं। इसका मकसद बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराना है।
Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी