India News (इंडिया न्यूज), Who Will Conduct Dwearing-in Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। आज सोमवार यानी 20 जनवरी 2025 को ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। आपको बता दें कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह जल्द शुरू होने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने जा रहे हैं। जिसके साथ ही जो बाइडेन का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। आपको बता दें कि ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। आसान भाषा में कहा जा सकता है कि ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के करीब 4 साल बाद दोबारा व्हाइट हाउस में प्रवेश करेंगे।
इन दिनों अमेरिका के वाशिंगटन में काफी ठंड पड़ रही है। जिसके चलते डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण का उद्घाटन भाषण खुले में नहीं होगा। आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर हो रहा है। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगे। मुख्य न्यायाधीश अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति को शपथ दिलाते हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा ली जाने वाली शपथ 35 शब्दों में होती है। ये शब्द अमेरिका के संविधान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसे संविधान की मूल भावना कहा जाता है।
‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का ईमानदारी से पालन करूंगा, और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा।’
‘मैं पूरी निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का ईमानदारी से निर्वहन करूंगा, और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान की रक्षा, संरक्षण और रक्षा करूंगा।’
आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से एक बाइबिल उन्हें उनकी मां ने तोहफे में दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहे हैं। वहीं, भारत की ओर से अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी मेहमान हैं। वहीं, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के कार्यकारी चेयरमैन जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस समारोह में मौजूद हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक घिनौनी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
ट्रंप ने अपने भाषण में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित…
India News(इंडिया न्यूज)Seema Haider in Mahakumbh: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति…
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने राष्ट्रपति पद…
India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो आए दिन…