India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chile Train Accident : दक्षिण अमेरिकी देश चिली से एक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की रेलवे क्रॉसिंग पर यात्री ट्रेन एक मिनीबस से टकरा गई। इस दौरान ट्रेन मिनीबस को कई मीटर तक घसीटती ले गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना चिली की राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में सैन पेड्रो डी ला पाज़ कस्बे के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई है।

ईएफई सुर ने बताई ये बात

बता दें, ट्रेनों का संचालन करने वाली राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ईएफई सुर ने कहा है कि अब ट्रेन सही दिशा से आ रही है और सही ढंग से काम कर रही है। वहीं बयान में ईएफई सुर ने अगे कहा कि ट्रेन क्रॉसिंग के समय भी सामान्य रूप से काम कर रही थीं। परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि ट्रेन में सवार कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े- Singapore Presidential Election News: सिंगापुर में भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने 70.4 फीसदी वोट से जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव

रूस का लूना-25 चांद पर कहां हुआ था क्रैश, NASA ने खोज निकाली वह जगह, सामने आईं तस्‍वीरें, क्‍या आपने देखी ?