• शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकी करार देने की अपील पर लगाई रोक

इंडिया न्यूज, United Nations News। India-China Dispute: चीन ने एक बार फिर भारत और अमेरिका की राह में अड़गा डाल दिया। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और भारत ने पाकिस्तानी आतंकी शाहिद महमूद का नाम ग्लोबल आतंकी की लिस्ट में डालने की अपील की थी जिसपर चीन ने रोक लगा दी है। यह चौथी बार है जब वैश्विक मंच पर आतंकियों के बचाव में चीन सामने आया है।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने संयुक्त राष्टÑ महासभा (यूएनजीए) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए आतंकियों के ब्लैकलिस्ट करने को लेकर चीन-पाकिस्तान को हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र आतंकियों पर प्रतिबंध लगाता है और आतंक को प्रायोजित करने वाले देश बचाव में आ जाते हैं।

इससे पहले सितंबर में चीन ने आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी की लिस्ट में डालने पर अड़ंगा डाला था। यह तीसरी बार था जब उसने ऐसा कदम उठाया था। इसी साल अगस्त में भी चीन का दोहरा चरित्र दिखा था, जब भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर इसने रोक लगा दी थी।

उस वक्त जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर को संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव रखा था जिसे चीन के विरोध की वजह से पारित नहीं कराया जा सका।

जुलाई 2022 में भी चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी के तौर पर सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को गिरा दिया था। जैश के सरगना आतंकी मौलाना मसूद अजहर का भी चीन ने बचाव किया है।

Also Read: कोविड के नए वैरिएंट ने बढ़ाई सरकार की परेशानी, कई राज्यों में जारी हुई एडवाइजरी