China and Iran killing US spies
इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
अमेरिका की खुफिया एजेंसी पूरे विश्व सबसे तेज मानी जाती है। सभी जानते हैं कि वह एक उच्च दर्ज की एजेंसी है। लेकिन हाल ही में उनके साथ एक एैसी दुर्घटना हुई है जिसने उनके पैरों तले जमीन खिसका दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन और ईरान के हाथ ऐसी सूची लगी है जिसमें सीआईए एजेंसी के जासूसों के नाम हैं। इस बात को अमेरिका ने भी स्वीकार किया है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि दोनों देश सीआईए को सूचना देने वाले जासुसों की एक के बाद एक हत्या कर रहे हैं। मुश्किल मे पड़ी अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने दुनियाभर मे फैले अपने जासुसों को सूचना देने के माध्यम से एक मेमो जारी कर अलर्ट किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सीआईए ने अपने सभी खुफिया ठिकानों से कहा है कि काउंटरइंटेलिजेंस मिशन ने पिछले कुछ सालों में दर्जनों ऐसे मामलों का विश्लेषण किया है। बीते कुछ वर्षों में चीन, पाकिस्तान, रूस, ईरान और अफगानिस्तान जैसे देशों में उनके मुखबिरों की हत्या की गई है। इसके अलावा जो जिंदा बचे हैं, उन्हें इन देशों की खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार कर रखा है।
अधिकारियों ने बताया कि चीन और ईरान ने सीआईए के कम्युनिकेट सिस्टम को हैक कर वहां से गुप्त सूचना निकाल ली। बाकी बचे जासुसों को सीआईए ने कहा कि वह किसी भी सूत्र पर विश्वास न करें। इसके चलते उन्हें अपने अन्य जासुसों को दूसरी जगह भेजना पड़ा। सीआईए ने अपने मेमो में यह भी कहा कि अभी कोई भी जासूस किसी भी हालात को हल्के में न लें, खुफिया एजेंसियां उन पर नजर रखे बैठी है। यही नहीं बहुत तेजी से आगे बढ़कर और संभावित खतरों पर पूरा ध्यान न देकर सीआईए के मिशन को संकट में न डालें।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…