China and Iran killing US spies
इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
अमेरिका की खुफिया एजेंसी पूरे विश्व सबसे तेज मानी जाती है। सभी जानते हैं कि वह एक उच्च दर्ज की एजेंसी है। लेकिन हाल ही में उनके साथ एक एैसी दुर्घटना हुई है जिसने उनके पैरों तले जमीन खिसका दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन और ईरान के हाथ ऐसी सूची लगी है जिसमें सीआईए एजेंसी के जासूसों के नाम हैं। इस बात को अमेरिका ने भी स्वीकार किया है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि दोनों देश सीआईए को सूचना देने वाले जासुसों की एक के बाद एक हत्या कर रहे हैं। मुश्किल मे पड़ी अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने दुनियाभर मे फैले अपने जासुसों को सूचना देने के माध्यम से एक मेमो जारी कर अलर्ट किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सीआईए ने अपने सभी खुफिया ठिकानों से कहा है कि काउंटरइंटेलिजेंस मिशन ने पिछले कुछ सालों में दर्जनों ऐसे मामलों का विश्लेषण किया है। बीते कुछ वर्षों में चीन, पाकिस्तान, रूस, ईरान और अफगानिस्तान जैसे देशों में उनके मुखबिरों की हत्या की गई है। इसके अलावा जो जिंदा बचे हैं, उन्हें इन देशों की खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार कर रखा है।
अधिकारियों ने बताया कि चीन और ईरान ने सीआईए के कम्युनिकेट सिस्टम को हैक कर वहां से गुप्त सूचना निकाल ली। बाकी बचे जासुसों को सीआईए ने कहा कि वह किसी भी सूत्र पर विश्वास न करें। इसके चलते उन्हें अपने अन्य जासुसों को दूसरी जगह भेजना पड़ा। सीआईए ने अपने मेमो में यह भी कहा कि अभी कोई भी जासूस किसी भी हालात को हल्के में न लें, खुफिया एजेंसियां उन पर नजर रखे बैठी है। यही नहीं बहुत तेजी से आगे बढ़कर और संभावित खतरों पर पूरा ध्यान न देकर सीआईए के मिशन को संकट में न डालें।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले…
Manmohan Singh:सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, "वह मेरे मित्र, दार्शनिक…
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के बाद…
Seema Haider Baby Name: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: शुक्रवार को राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ली। अजमेर, अलवर,…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने…