India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Bans IPhone : हाल ही में चीनी सरकार ने आईफोन ( IPhone ) को लेकर एक फैसला लिया है। बता दें, चीन ने अपने देश में आईफोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब से आइफोन का इस्तेमाल उसके सरकारी अधिकारी नहीं कर सकते है। वहीं वॉल स्ट्रीट जनरल के हवाले रॉयटर्स ने खबर दी है, जिसमें आइफोन के इस्तेमाल पर चीन द्वारा बैन लगाए जाने की बात कही गई है। चीन के केंद्रीय सरकारी ने अधिकारियों को आदेश दिया है, अधिकारियों ने आदेश में कहा कि वह काम के लिए आइफोन और अन्य विदेशी ब्रांड वाले उपकरणों का उपयोग नहीं करेंगे। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कार्यालय में भी नहीं लेकर जाना।

आईफोन से चीन में होती है खूब कमाई

चीन के सरकार का कहना चीन में एप्पल फोन की खूब कमाई होती है जिसके जरिए विदेशी ब्रांड को काफी नुकसान होता है। बता दें कि चीन सरकार के आदेश को कितनी कड़ाई से लागू किया जा रहा है। आईफोन की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं दिया गया है। जिसको लेकर आईफोन की कंपनी को बड़ा झटका भी लग सकता है। दरअसल, सितंबर में अब आईफोन 15 लांच होने वाला ही है कि इससे पहले उसकी कंपनी को एक बड़ा झटका लगने वाला है।

ये भी पढ़े-

पाकिस्तान में 45 महिलाओं के संग स्कूल के प्रिंसिपल ने की अश्लील हरकतें, ऐसे हुआ अरेस्ट

America: अमेरिका का हाईवे, भारतीय मूल के पुलिस जवान का नाम, ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली