होम / China: शादी में बाधा बन रहे बच्चों को 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, कोर्ट ने कपल को दी ये सजा

China: शादी में बाधा बन रहे बच्चों को 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, कोर्ट ने कपल को दी ये सजा

Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 2, 2024, 6:08 am IST
ADVERTISEMENT
China: शादी में बाधा बन रहे बच्चों को 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, कोर्ट ने कपल को दी ये सजा

China

India News (इंडिया न्यूज), China: चीन के चोंगकिंग में एक युवक और उसकी गर्लफ्रंड को मौत की सजा सुनाई गई है। बता दें कि साल 2020 में युवक ने अपने दो बच्चों को एक ऊंचे अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया था। जिसके बाद चीन की शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों को मौत की सजा सुनाई है।

‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने मामले की समीक्षा की और फैसला सुनाया। कोर्ट ने पाया कि युवा झांग बो और उसकी गर्लफ्रंड ने चेंगचेन ने पहले से ही इस हत्या के लिए साजिश रची थी। दोनों कपल्स को बच्चों के कारण  को उनकी शादी में रुकावटों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण बच्चों को मारने के लिए निटकिय स्थिति रची गई।

इसमें बच्चों एक 2 साल की लड़की और एक साल के लड़के की मौत हो गई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उनका मकसद नफरत और मनगढ़ंत बातें करना था और इसके लिए कानून के मुताबिक गंभीर सुनवाई की जरूरत है।

क्या था मामला

बता दें कि झांग ने ये को बताए बिना उसके साथ एक्स्ट्रा शादी से अलग दुसरा संबंध शुरू किया था। उसने ये को नहीं बताया था कि वह पहले ही शादीशुदा है, और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन फरवरी 2020 में अपनी तत्कालीन पत्नी चेन मीलिन को तलाक देने के बाद, ये ने झांग से अपने 2 बच्चों को मारने के लिए कहा, जिसे उसने उनकी शादी में बाधा और उनके भावी जीवन पर बोझ माना। जिसके बाद साल 2020 में अपनी बेटी झांग रुइक्स्यू और बेटे झांग यांगरूई को मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Politics: झारखंड की राजनीति में उठापटक पर जानें जनता की राय

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT