India News (इंडिया न्यूज), China Laser Drone : चीन लगातार दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए तेजी के साथ खतरनाक और एडवांस वेपन बना रहा है। अब इसी कड़ी में चीनी सेना ने लोहे को पिघलाकर पानी बनाने वाले लेजर बीम को एक छोटे ड्रोन पर तैनात किया है। चीन के अनुसार ये ड्रोन जंग में सिर्फ दुश्मन के हथियारों को पिघला सकेगा, बल्कि उनके सैनिकों के चेहरों पर लेजर डालकर उन्हें हमेशा के लिए अंधा भी बना देगा। इस खतरनाक ड्रोन का वीडियो चीन की तरफ से जारी किया गया है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि ऐसे लेजर हथियार पारंपरिक हथियारों और मिसाइलों की तुलना में सस्ते और ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं।
खबरों के मुताबिक, सिर्फ 1080 नैनोमीटर की तरंग दैर्ध्य वाली इंफ्रारेड लेजर केवल पांच माइक्रोवाट की शक्ति पर अंधापन पैदा कर सकती है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो लेजर ड्रोन से निकलने वाली लेजर की तीव्रता इससे 20 करोड़ गुना ज्यादा है। यह एक किलोवाट प्रति स्क्वायर सेंटीमीटर का इंफ्रारेड लेजर डालती है। दावा तो ऐसा किया गया है कि अगर इससे किसी व्यक्ति की त्वचा पर दागा जाता है तो उसके चमड़े के नीचे की वसा तुरंत भाप में बदल जाएगी। मांस तो छोड़िए, यह उसकी हड्डियों तक को जलाकर राख बना सकता है।
असल में लंबी मारक दूरी के साथ एक लेजर बीम को पैदा करने के लिए आमतौर पर एक ट्रक के आकार के भारी उपकरण की आवश्यकता होती है। लेकिन, चीनी वैज्ञानिकों ने इतने शक्तिशाली लेजर को एक छोटे से घरेलू ड्रोन में फिट कर दिया है। जो कि बड़ी बात है। अध्ययन में कहा गया है कि, “भविष्य में टारगेट का पता लगाने के लिए कई ड्रोनों को इस हथियार से लैस किया जा सकता है और फिर जमीन पर इससे निशाना साधा जा सकता है।”
Priyanka Gandhi bag: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंगलवार को बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों का…
Profitable Farming: इन दिनों खेती में तरह-तरह के इनोवेशन हो रहे हैं। किसान खेती तो…
India News (इंडिया न्यूज),Russia: दुनिया भर में जंग का माहौल है। इसी बीच रूस से…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के आदर्श नगर में एक कार सवार नाबालिग ने…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Farmers: कटिहार में इन दिनों किसान खाद और बीज की कालाबाजारी…
India News (इंडिया न्यूज),Indore Beggar Free Policy: मध्य प्रदेश के इंदौर में भिखारियों को भीख…