India News (इंडिया न्यूज), China Missile Test Target BrahMos : भारत को लद्दाख बॉर्डर पर लगातार परेशान कर रहे चीन ने अब एक नई चाल चली है। जिसके बाद चीन का धोखेबाज चेहरा भारत के सामने आ गया है। इस हरकत से जहां एक तरफ भारत हैरान है, वहीं दूसरी तरफ पूरी दुनिया में चीन की इमेज खराब हो चुकी है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि ‘ड्रैगन’ का ये रूप तब देखने को मिला जब शांति को लेकर भारत के साथ उसकी द्विपक्षीय बातचीत हो चुकी है। इस धोखेबाजी की वजह असल में भारत के खतरनाक ‘ब्रह्मास्त्र’ का खौफ है।
LAC के पास China ने की ये करतूत
दरअसल, चीन की ओर से सैनिक लगातार लद्दाख से लगे हुए इलाकों में उत्पाद कर रहे थे। उन्हें पीछे खदेड़ने के बाद भारत ने चीन के साथ बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की। भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच रूस में बातचीत हुई थी। दोनों पक्षों के बीच बीजिंग में सीमा विवाद पर समझौता हुआ और शांति बनाए रखने पर सहमति बनी लेकिन इसके ठीक उसी दिन चीन की सेना ने लद्दाख में कराकोरम पठार के अंदर भारतीय LAC के पास एक खतरनाक टेस्ट कर डाला है।
India के इस ब्रह्मास्त्र से थर-थर कांपता है ‘ड्रैगन’
ये टेस्ट मिसाइल को हवा में मार गिराने का है। चीन के जानकारों का कहना है कि ये टेस्ट भारतीय सेना को संदेश देने के लिए किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से चीन थर-थर कांपता है और ये टेस्ट उसी को टारगेट करने के लिए है। चीन की मीडिया ने मिसाइल टेस्ट की बात कंफर्म कर दी है और बताया है कि चीन की ओर से कराए गए इस टेस्ट में पहली बार सबसोनिक क्रूज मिसाइल को 5,300 मीटर की ऊंचाई पर मार गिराने में सफलता हासिल हुई है।
घर में घुस अपने दुश्मनों को मार रहा है इजरायल, हिजबुल्लाह के बाद अब इन मुस्लिम नेताओं को किया खात्मा
पीठ पीछे कर रहा ये साजिश?
इस टेस्ट के बाद चीन के मंसूबे साफ हो गए हैं। शांति की बात पर हामी भरने वाला चीन पीठ पीछे साजिश रच रहा है। इस कदम से पूरी दुनिया हैरान है और मिसाइल टेस्ट के बाद भारत और चीन के रिश्ते में तनाव आ सकता है। बता दें कि चीन और भारत के बीच 3488 किमी के इलाके में फैले वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर विवाद है।