India News(इंडिया न्यूज),China-Pakistan: चीन और पाकिस्तान के बीच की दोस्ती को लेकर कई सारी बातें सामने आती रहती है। जहां पाकिस्तान सदैव चीन के सामने गिड़गिड़ाते रहता है। लेकिन अब जाकर चीन ने भी पाकिस्तान को अपना रंग दिखा दिया है और कही ना कही ये दिखावे की दोस्ती को खत्म कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में चीन ने रक्षा उपकरणों की भुगतान में देरी होने पर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि समय पर भुगतान नहीं हुआ तो उसकी सेना के लिए रक्षा उपकरण के सप्लाई रोक सकता है। जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी मुलाकात की थी और समय पर भुगतान की करने की बात की गई थी। बता दें कि, पाकिस्तान पर चीन का लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का कर्ज है।
चीन और पाकिस्तान की बैठक
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बीते दिनों में चीन और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें तोपखाने से लेकर मिसाइल प्रणालियों तक अपनी रक्षा आवश्यकताओं के लिए पाकिस्तान ने चीन पर भारी निर्भरता को रेखांकित किया। जिसके बाद विश्षेज्ञों का मानना है कि, अगर कर्ज का गतिरोध लंबा चला, तो पाकिस्तान के लिए परेशानी बढ़ सकती है।
कर्ज का लोड बढ़ा
जानकारी के लिए बता दें कि, मौजूदा बकाया सिर्फ बुनियादी ढांचे या संचार परियोजनाओं तक नहीं बल्कि इससे आगे, एयर क्राफ्ट्स, वीटी-4 टैंक, आर्टिलरी गन और मिसाइल सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण चीजें इसमें शामिल हो चुकी हैं। जिसके बाद कहा ये जा रहा है कि, भुगतान न करने का मुद्दा सच है, लेकिन यह चीन द्वारा पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक “रणनीति” मात्र है।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: युद्ध विराम पर UN में अमेरिका ने किया वीटो, अब और भी खराब होंगे गाजा के हालात!
- Mahua Moitra: लोकप्रिय महुआ मौइत्रा आखिर क्यों बनती है विवादों का हिस्सा? Cash For Query का क्या है मामला?