China Road Accident: पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत में आज रविवार, 8 जनवरी को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। चीन के नानचांग काउंटी में एक सड़क हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में करीब 22 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।