Chinese Shopkeeper: एक दुकानदार की हर समय यही सोच रहती है कि किसी भी तरह से अपना सामान बेचना है। इसके लिए हमारे दुकानदार ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देते हैं, लेकिन इन दिनों चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गद्दे की दुकान पर 37 पर्यटकों को बंधक बना लिया गया, क्योंकि पर्यटक दुकान पर तो गए, लेकिन उन्होंने वहां कुछ नहीं खरीदा। यह बात आपको अजीब लग सकती है लेकिन यह पूरी तरह सच है।
बताया जाता है कि यह घटना 26 मार्च 2024 को युन्नान प्रांत के शिशुंगबन्ना शहर में हुई थी। इससे जुड़े फोटो-वीडियो अब चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर वायरल हो रहे हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल दुकान को बंद करा दिया है। इसके अलावा पर्यटकों को दुकान तक लाने वाले टूर गाइड पर 1 लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें इसलिए बंधक बनाया गया क्योंकि पर्यटक दुकान में घुसे थे लेकिन उन्होंने वहां कोई खरीदारी नहीं की थी।
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पर्यटक वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे तो गार्ड्स ने वहां मौजूद लोगों को घेर लिया। इस दौरान बहस भी हुई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद कुछ पर्यटक थककर गद्दों पर बैठे नजर आए। इसके अलावा एक पर्यटक वहां वीडियो बनाने लगा। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि हम शिशुंगबन्ना शहर की एक दुकान में खड़े हैं जहां गद्दे उपलब्ध हैं। हममें से 37 लोग यहां आये थे जिन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। हम यहां दोपहर को आये थे, लेकिन अब शाम हो गयी है।
वैसे आपको बता दें कि सामान न खरीदने पर पर्यटकों से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई कहानियां सामने आ चुकी हैं। जब ग्राहकों ने चाइनीज दुकान से खरीदारी नहीं की तो वहां मौजूद दुकानदार उनसे बहस करने लगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…