India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान बीते काफी वक्त से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसकी भरपाई के लिए वह अलग-अलग हथकंडे अपना रहा है। जिसमें चीन ने फिर से एक अरब डॉलर डाल दिए। चीन से पैसे मिलने के बाद आवाम के सामने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डंका पीटना शुरू कर दिया है। मगर अंदर ही अंदर उन्हें एक बात खटक रही है कि लोन वापस लेने के लिए चीन उसे आंखे न दिखाने लगे। लोगों को उनके मुल्क में दो वक्त की रोटी नसीब होना दूभर हो रहा है।
कर्ज के बोझ से लदा पाकिस्तान
चीन की तारीफ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुल बांध दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय भी चीन भरपूर पाकिस्तान का साथ दे रहा है। पीएम शरीफ ने कहा, “उसने हमें एक और अरब डॉलर दिए हैं। हम नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान को कर्ज अधिक लेना चाहिए। इस समय मुल्क के ऊपर 72 सालों में कर्ज का सबसे ज्यादा बोझ लदा हुआ है।” जिसके बाद अब पाक पीएम आवाम को सपना दिखा रहे हैं कि लोन लेकर प्रोडक्टिव उपयोग होगा। जिससे सारा कर्ज उतरेगा।
पाक को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का इंतजार
आवाम को सीधा मैसेज देते हुए शरीफ ने कहा, “उनके जिगरी दोस्त चीन के चेहरे से दिखाई देने लगा है कि वो चाहते हैं उनका सारा कर्ज लौटाया जाए। आखिर कब तक कर्ज लेते रहोगे? इसी कर्ज से रिसोर्स जनरेट करके चीन का पैसा लौटाया जाना चाहिए।” शहबाज शरीफ की इस बात से ये साफ हो गया कि अब ड्रैगन भी पाक से हाथ जोड़ने वाला है। उसे भी ये दिखाई देने लगा है कि मुल्क फिलहाल कर्ज लौटाने की स्थिति में नहीं है। पाकिस्तान इस वक्त बेलआउट प्रोग्राम से लोन रिलीज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के इंतजार में है। हालांकि फौरी तौर पर चीन से उसे राहत मिली है। मुल्क का विदेशी मुद्रा लगातार घट रहा है।
Also Read: PM Modi US Visit: पीएम मोदी आज अमेरिका होंगे रवाना, बेहद ही अहम ये यात्रा