India News (इंडिया न्यूज), China Upgrading 5 Airbase: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने एक के बाद एक पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमले किए। यहां तक कि पाकिस्तान का चाइनीज एयरसिस्टम भी तबाह कर दिया। इस दौरान भारत की ताकत देखकर दुनिया भर के ताकतवर देशों की आखें फटी रह गईं और भारत के चालबाज पड़ोसी खौफ में आ गए। पाकिस्तान के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने वाला देश चीन भी अब एंग्जाइटी अटैक झेल रहा है। यही वजह है कि इस पड़ोसी ने अपने 6 एयरबेस को लेकर भयंकर प्लान बना डाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन अपने 6 एयरबेस की ताकत बढ़ाने और उसे अपग्रेड करने में जुटा है। दावा किया जा रहा है ये अपग्रेडेशन का काम हिमालयी क्षेत्र से लगे उन इलाकों में चल रहा है, जहां भारत के साथ विवाद चल रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की चाल सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आई है, दावा किया जा रहा है कि यहां पर एयरबेस को और भी पावरफुल बनाने के लिए इंजन टेस्ट पैड, नए एप्रन स्पेस, रनवे, हैंगर, ड्रोन बेस, रडार सिस्टम, हथियार डिपो और सपोर्ट स्ट्रक्चर जोड़े जा रहे है।
China Upgrading 5 Airbase: चीन अपग्रेड कर रहा है 5 एयरबेस
बताया जा रहा है कि चीन के जिन एयरबेस पर काम चल रहा है उसमें टिंगरी, ल्हुन्जे, बुरांग, युतियान और यारकंद शामिल हैं। यारकंद एयरबेस लद्दाख के पास है, युतियान एयरबेस, काराकोरम रेंज से करीब है, टिंगरी एयरबेस, सिक्किम के समीप है। ल्हुन्जे, अरुणाचल के पास है। बुरांग एयरबेस, उत्तराखंड के पास है। हालांकि, भारत की तरफ से भी कई एयरबेस को और पावरफुल बनाया जा रहा है, जिसमें लेह, हासीमारा, तेजपुर, भुज जैसे एयरबेसेस को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा भारत के पास S-400 और Akash जैसे नेक्स्ट जेनेरेशन एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं, जिसकी ताकत पूरी दुनिया देख चुकी है।