इंडिया न्यूज, ताइपे सिटी:
(Taiwan’s warning to China) चीन के लड़ाकू विमान बार बार ताइवान की हवाई सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इससे परेशान ताइवान ने अब चीन को खुली चेतावनी दे डाली है। शुक्रवार से अब तक चीन के कई लड़ाकू विमान ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर चुके हैं। अब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हालत में ताइवान अपनी रक्षा करेगा। अपने आपको बचाने के लिए हमें जो भी कदम उठाना पड़ेगा, हम उसके लिए तैयार हैं। ताइवान का आरोप है कि चीन पिछले कई दिनों से हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में चेतावनी देते हुए उसने कहा है कि, लड़ाकू विमानों की घुसपैठ के बाद अगर चीन ने हम पर हमला किया तो क्षेत्रीय शांति के लिए इसके विनाशकारी परिणाम होंगे।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बतया है कि सोमवार को चीन के 56 लड़ाकू विमानों ने उसके हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसपैठ की। वहीं इस मामले में अमेरिका ने ताइवान की सहायता करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए चीन की इस हरकत को उकसाने वाली सैन्य गतिविधि कहा है। अमेरिका ने कहा बीजिंग से हमारी अपील है कि वह ताइवान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव और दंडात्मक कार्रवाई को रोके। बता दें कि चीन की तरफ से ताइवान पर पिछले एक साल से इस तरह की घटिया चालें चली जा रही हैं। ताइवान इसकी शिकायत भी करता आया है लेकिन चीन बाज नहीं आ रहा। ऐसे में अब ताइवान ने साफ कर दिया है कि खुद को बचाने के लिए वो हर कदम उठाएगा।