इंडिया न्यूज़(China Covid Death Case): चीन में कोरोना के लाखों केस सामने आ चुके हैं. आखिरकार अब चीन ने कोरोना से हुई मौतों का आकंड़ा जारी कर दिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि कोविड से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई है.
इससे पहले हर दिन चीन में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ रहे थे लेकिन चीन ने कभी भी अधिकारिक रुप से उन मौत के आंकड़ों को जारी नहीं किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनियाभर से उठ रहे सवालों के बीच चीन ने शनिवार को कोविड जीरो पॉलिसी हटने के बाद पहली बार बुलेटिन जारी किया है.
आधिकारिक मीडिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच अस्पतालों में मरने वालों की संख्या में 59,938 है। इनमें कोविड-19 से संबंधित मौतें भी शामिल हैं. हालांकि, चीन की सरकार ने मरने वालों की संख्या जरूर 60 हजार बताई है. लेकिन असल में ये आंकड़े और भी ज्यादा हो सकते हैं. ये आंकड़े लाखों में भी हो सकते हैं.
जिओ याहुई के मुताबिक, कोरोना का पीक अब खत्म हो गया है. दिसंबर तक कोरोना चीन में हाहाकार मचा रहा था. 23 दिसंबर को अस्पतालों में जाने वाले लोगों की प्रति दिन संख्या 2.9 मिलियन थी और अब गुरुवार को 83 फीसदी घटकर 477,000 रह गई है.
Also Read:आज बसपा सुप्रीमो मायावती का 67वां जन्मदिन, पार्टी करेगी ये बड़ा आयोजन,सीएम योगी ने मांगी प्रार्थना