Chinese Balloon: अमेरिका के बाद अब लैटिन अमेरिका में भी चाइनीज जासूसी गुब्बारा नजर आया है। इस बात की जानकारी शुक्रवार रात को पेंटागन ने बयान जारी कर दी। पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने बताया कि उन्हें एक रिपोर्ट मिली है कि लैटिन अमेरिका के आसमान में एक गुब्बारा दिखाई दिया है। वह इससे यह मान रहे हैं कि यह दूसरा चाइनीज जासूसी गुब्बारा है। जानकारी दे दें कि एक चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि अभी कुछ दिन यह अमेरिकी हवाई क्षेत्र में ही मौजूद रह सकती है।

एंटनी ब्लिंकेन का चीन दौरा रद्द

पेंटागन ने इस पर अपनी नजर रख रखी है। यह चीनी जासूसी गुब्बारा तब दिखाई दिया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन चीन का दौरा करने वाले थे। जासूसी गुब्बारा दिखने से नाराज अमेरिका ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन का चीन दौरा रद्द कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने सभी संवेदनशील डाटा को सुरक्षित भी कर लिया है।

जमीन पर रह रहे लोगों को इससे खतरा नहीं

यह चीनी जासूसी गुब्बारा बुधवार को अमेरिका के मोंटाना इलाके के ऊपर देखा गया था। बता दें कि इस इलाके में अमेरिका एयरफोर्स का बेस मौजूद है, जहां न्यूक्लियर मिसाइलें भी तैनात हैं। इस गुब्बारे का आकार तीन बसों के बराबर आकार का है, जो नागरिक हवाई उडानों की सीमा से ऊपर उड़ रहा है। पेंटागन ने बतया कि नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड इस गुब्बारे को ट्रैक कर रही है। पेंटागन के मुताबिक, फिलहाल यह गुब्बारा जमीन पर रहने वाले लोगों के लिए खतरा नहीं है। इस चीनी गुब्बारे को नष्ट नहीं किया जा रहा है ताकी नीचे रह रहे लोगों को परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें: जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी खिसक रही जमीन, 19 घरों को कराया खाली