India News(इंडिया न्यूज),Chinese Daughter: ऐसा कहा जाता है कि इंसान के पास उतने ही पैर होने चाहिए जितनी उसकी चादर हो। इसका मतलब है कि आपको अपने खर्च और ज़रूरतें समान रखनी चाहिए। जितना आप कमाते हैं। हालाँकि, आजकल के बच्चे इस ज़रूरत की परिभाषा को नहीं समझते हैं और ग्लैमर और दिखावे के चक्कर में यह सब भूल जाते हैं और अपने माता-पिता को शर्मिंदा करना शुरू कर देते हैं। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों चीन से सामने आई है। जिसने सभी को हैरान कर दिया।
वायरल हो रहा ये मामला चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन का है। यहां एक बेटी ने आईफोन के लिए अपने पिता को इतना डांटा कि सड़क पर हंगामा मच गया। यहां एक शख्स महंगा आईफोन न खरीद पाने की वजह से अपनी बेटी से ताने सुनने लगा और आखिर में वह इतना परेशान हो गया कि हाथ जोड़कर अपनी बेटी से माफी मांगने लगा। पिता घुटनों के बल बैठ गये और स्वयं को दोष देते हुए अपना सिर पीटने लगे।
सांड ने बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख डर जाएंगे आप
इस वीडियो को नौ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
जब वहां मौजूद लोगों ने ये नजारा देखा तो ड्रामा होने लगा। इस पर लड़की ये सोच कर शर्मिंदा हो जाती है कि दूसरे लोग तमाशा देख रहे हैं। लड़की उसे खींचकर कहती है- उठो, जल्दी उठो। इस वीडियो को झोंग नाम के शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और किसी ने लड़की को कोसना शुरू कर दिया।
बीबी हो तो ऐसी…, पत्नी ने किया ऐसा प्रैंक कि पति का हाल हुआ बेहाल
अपने वीडियो के कैप्शन में झोंग ने कहा कि मैंने इस वीडियो को करीब पांच मिनट तक रिकॉर्ड किया और उन्हें अपने पिता की हालत पर दुख हुआ। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा मन कर रहा था कि मैं उनकी बेटी के पास जाऊं और उसे जोर से थप्पड़ मारूं और बताऊं कि वह क्या कर रही है। हालाँकि, इस वीडियो को चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर शेयर किया गया है। जिसे 91 मिलियन बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर बेटी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये लड़की बहुत घमंडी और बेशर्म है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे बच्चे न सिर्फ माता-पिता के लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक होते हैं।’ अपनी प्रतिक्रिया दी है।