India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi On Pakistan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर अभी भी चर्चा जारी है। दरअसल, सीएम योगी ने कहा था कि पाकिस्तान या तो भारत में विलय करेगा या फिर इतिहास से हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा। इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। अब भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने अपने बयान में जैसा कहा है वैसा कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक देश ही रहेगा। दरअसल, 14 अगस्त को सीएम योगी विभाजन विभीषिका दिवस पर बोल रहे थे।
क्या बोले थे सीएम योगी?
सीएम योगी ने कहा था कि पाकिस्तान या तो भारत में विलय करेगा या फिर इतिहास से खत्म कर दिया जाएगा। योगी ने 1947 में महर्षि अरविंद द्वारा दिए गए बयान का भी हवाला दिया। जिसमें कहा गया था कि आध्यात्मिक दुनिया में पाकिस्तान का कोई अस्तित्व नहीं है। वहीं अब्दुल बासित ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनका देश बना रहेगा। बासित ने अपने व्लॉग में बोलते हुए इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान का कोई आध्यात्मिक आधार नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान का निर्माण आध्यात्मिक आधार पर हुआ था।
‘भारत के मुसलमान…’, मोदी के UCC वाले बयान पर भड़के बरेली के मौलाना
किस आधार पर बना है पाकिस्तान?
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा आधार इस्लाम है। उन्होंने सीएम योगी के बयान का खंडन करते हुए कहा कि योगी कह रहे हैं कि पाकिस्तान आध्यात्मिक दुनिया में नहीं है। बल्कि हमारे देश का आधार इस्लाम है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि महर्षि अरविंद को यह विचार कहां से मिला और अब योगी ने इसे दोहराया है। पूर्व राजनयिक ने योगी के बयान को खेदजनक बताया। ऐसा नहीं है कि सीएम योगी ने यह बयान पहली बार दिया हो। लोकसभा चुनाव से पहले भी योगी ने कहा था कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार आती है तो 6 महीने में पाकिस्तान में मौजूद कश्मीर का हिस्सा भी हमारा होगा। इस पर भी काफी चर्चा हुई थी।
चिड़िया ने फहराया भारतीय तिरंगा! वायरल वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान, जानें क्या है पूरी सच्चाई?