Colombia Accident: कोलंबिया में शनिवार को एक भीषण बस हादसा हो गया है। कोलंबिया में पैन-अमेरिकन हाईवे पर एक बस पलट जाने से दुर्घटना हो गई है। इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
मैकेनिकल समस्या के कारण हुआ हादसा
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों में एक 3 साल की बच्ची और 8 साल का एक लड़का भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने हादसे को लेकर कहा है कि ऐसा माना जा रहा है कि यह बस हादसा ब्रेक सिस्टम में मैकेनिकल समस्या की वजह से हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना से पहले एक मोड़ पर बस के सामने अचानक से एक वाहन आ गया। जिसके चलते बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
बता दें कि हादसे के बाद बस को सीधा करने तथा घायलों और मृतकों को निकालने में पुलिस तथा दमकल विभाग के बचावकर्मियों को पूरे 9 घंटे लग गए।
Also Read: रूस के मिलिट्री इलाके में दो हमलावरों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 15 घायल