India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Pollution News: बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से केवल दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत ही परेशान नहीं है। बल्कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी गंभीर वायु संकट से निपट रहा है। वहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रदूषण से हालात इतने खराब हो गए हैं कि, मुल्तान शहर में AQI 2000 को पार कर गया है, जबकि लाहौर में AQI लगातार 1100 से ऊपर बना हुआ है। पाक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। ARY न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है।
पंजाब की वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मॉग और प्रदूषण से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों पर जोर देते हुए कहा कि, इससे लोगों के स्वास्थ्य पर संकट पैदा हो गया है और लोग सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पंजाब सरकार ने 24 नवंबर तक हायर सेकेंडरी लेवल तक के स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत में महज एक हफ्ते में 600,000 से ज्यादा लोग प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं।
पिछले एक हफ्ते में 65,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसे देखते हुए प्रांतीय सरकार ने पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और ओपीडी का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान के पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा में भी हेल्थ इमरजेंसी लगा दी गई है। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद करने के अलावा सभी तरह की परिवहन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जबकि होटल और रेस्टोरेंट को रात 8 बजे के बाद बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी निजी दफ्तरों को 50 फीसदी वर्क फोर्स के साथ चलने का आदेश दिया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज इलाके में…
Crime News: अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार रात 4 लोगों ने हाईवे स्थित एक मेडिकल…
India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad Loni Fire: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह कंचन पार्क कॉलोनी…
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में पाकिस्तान से आया एक…