Congress Leaders Discussion

इंडिया न्यूज

Congress Leaders Discussion: कांग्रेस विधानसभा चुनावों में 6 राज्यों में बूरी तरह हार गई है। इस बात को लेकर पार्टी में खुब बहस हो रही है। एक खबर में कांग्रेस के सिनियर नेता कपिल सिब्बल ने हार के लिए गांधी परिवार को दोषी ठहराया था। उन्होने ये कहा था की किसी और नेता को कांग्रेस का प्रदान बनाना चाहिए।(Congress Leaders Discussion)

राहुल गांधी लेते हैं सारे फैसले

जो पार्टी के लिए ऐसे फैसले ले जो जीत की ओर ले जा सकें, और साथ ही राहुल गांधी के बारे में कहा था। उन्होंने कहा की राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं पर फिर भी वो सारे फैंसले लेता है। कपिल सिब्बल ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है कांग्रेस पार्टी में परिवर्तन होना चाहिए।(Congress Leaders Discussion)

मल्लिकार्जुन खड़गे का कपिल सिब्बल पर पलटवार

इसी बात को लेकर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कपिल सिब्बल पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अच्छे नेता नहीं हैं। वे एक अच्छे वकील हो सकते हैं,पर कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे नेता नहीं हो सकते। वे जानबूझकर ऐसा कर रहें हैं जिससे पार्टी कमजोर हो जाए। लेकिन कोई भी सोनिया गांधी और कांग्रेस को कमजोर नहीं कर सकता है। वे नवजोत सिद्धू को भी इस्तीफा दे चुके हैं।(Congress Leaders Discussion)

Read More: Khatkar Kalan Ready for Oath Ceremony of Bhagwant Mann भगवंत मान के शपथ समारोह के लिए खटकड़ कलां तैयार, 10 एकड़ में पंडाल और 100 एकड़ में पार्किंग, 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात

Also Read: Holi Puja 2022: होली के तयोहार पर ग्रहों का महासंयोग होगा लाभकारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube