India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rishi Sunak : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों काफी आंतरिक विवाद का सामना कर रहे है। उनकी लोकप्रियता में भी भारी गिरावट आई है। सुनक सरकार विवादित रवांडा प्लान की वजह से आलोचना का सामना कर रही है। वहीं एक सर्वे में बताया गया है कि पीएम ऋषि सुनक सबसे ज्यादा अलोकप्रियता के दौर से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है की सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 70 फीसदी लोगों की राय है कि प्रधानमंत्री बदलना चाहिए। जाहिर है कि अब देश में 70 फीसदी लोग सुनक को पसंद नहीं कर रहे हैं। वहीं सिर्फ 30 फीसदी ऐसे लोग हैं जो सुनक के प्रति अनुकूल राय रखते हैं।
आंकड़ों की मानें तो ऋषि सुनक की नेट फेवरेबिलिटी रेटिंग माइनस 49 है। ये नवंबर में 39 अंक पर थी। पिछले साल अक्टूबर में पीएम बनने के बाद से उनका सबसे कम स्कोर है। हालांकि कंजरवेटिव मतदाताओं के बीच ऋषि सुनक का प्रदर्शन ठीक है। वहीं सर्वे के मुताबिक 2019 टोरी वोटर्स में से 56 फीसदी ने कहा कि उनका ऋषि सुनक का समर्थन करते हैं जबकि 40 प्रतिशत लोग उनके बारे में नकारात्मक राय रखते हैं।
अब ऋषि सुनक की पार्टी को एक आंतरिक विवाद का सामना करना पड़ रहा है जिसने शरण चाहने वालों को रवांडा में निर्वासित करने के लिए प्रधान मंत्री की हस्ताक्षर नीति को रद्द करने की धमकी दी है। टोरी सांसद फिलिप डेविस ने कहा कि पार्टी अवैध आप्रवासन को रोकने की अपनी इच्छा में “पूरी तरह से एकजुट” है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस विचार में एकजुट हैं कि हम अवैध आप्रवासन को रोकने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें –
POK: अमित शाह के ‘पीओके हमारा है’ बयान के बाद ,वहां के क्षतिग्रस्त हिंदू मंदिर की मरम्मत शुरू
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…