India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Zakir Naik: भारत से भगोड़ा घोषित किए जा चुके इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में हैं, जहां उसको राजकीय अतिथि के तौर पर कार्यक्रम देने गए हैं। उन्होंने सरकार के सामने पड़ोसी देश की एयरलाइंस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी सरकार के बुलावे पर अतिथि के तौर पर आए हैं, इसके बावजूद एयरलाइंस ने उनसे उनके सामान का किराया वसूला। अगर वे भारत में रहते तो एयरलाइंस उनका नाम सुनकर ही सामान का किराया माफ कर देती।
जाकिर नाइक का वीडियो वायरल
जाकिर नाइक ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं एयरपोर्ट पर था। उस समय मेरे पास हजार किलो सामान था। मुझे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। मैंने पाकिस्तान एयरलाइंस के अधिकारियों से बात की, सीईओ से लेकर कंट्री मैनेजर, एयरपोर्ट मैनेजर तक से बात की। उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए कुछ भी करेंगे. मैंने कहा कि हम कुल 6 लोगों के साथ जा रहे हैं. हमारे पास 500-600 किलो अतिरिक्त सामान था. इस पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि कोई बात नहीं, हम 50 फीसदी किराया माफ कर देंगे। मैंने कहा कि अगर 50 फीसदी छूट के बदले में मैं 4 लोगों को लेकर आऊं तो सस्ता पड़ेगा ना? अगर देना है तो मुफ्त में दो, नहीं तो पूरे पैसे ले लो। यह कहकर मैंने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
बयान से जुड़ा वीडियो वायरल
जब जाकिर नाइक पाकिस्तान की पोल खोल रहा था, तब उसके बयान से जुड़ा वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में जाकिर कह रहा है कि मेरे पासपोर्ट पर स्टेट गेस्ट लिखा हुआ था। इसके बावजूद मुझसे पैसे मांगे जा रहे थे। इसके लिए 1 किलो वजन के लिए 110 रिंगिट (2310 रुपए) मांगे गए। मुझे इस बात का बहुत दुख था। अगर मैं भारत में रहता, यहां तक कि कोई हिंदू भी वहां रहता, तो वह यही कहता कि यह जाकिर नाइक है। वह जो भी कहेगा, सच कहेगा और सच के अलावा कुछ नहीं कहेगा।
पीरियड में इतना खतरनाक मूड स्विंग, गुस्से में लड़की ने 3 लोगों पर चलाया चाकू, फिर हुआ ऐसा अंजाम!