इंडिया न्यूज, चीन।
Corona Again In China विश्वभर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसने कोरोना का कहर न देखा हो, कोरोना का कहर झेलने के बाद अगर आपको कहा जाए कि एक बार फिर यहां कोरोना दस्तक दे रहा है तो हर किसी की रूह कांप सकती है। जी हां! एक बार फिर से चीन में कोरोना वायरस की वापसी से लोग दहशत में आ चुके हैं। कोरोना वायरस न फैले, इसके कारण कई फ्लाइटें रद हो चुकी हैं। स्कूल बंद किए जा रहे हैं। लोग दोबारा फिर घरों में कैद हो रहे हैं। कुछ जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।
सरकार आई सकते में (Corona Again In China)
हालांकि, सरकार महामारी के प्रसार को देखते हुए सकते में आ गई है। सरकार ने कहा है कि अगर जरूरी हो तब ही लोग घरों से बाहर आएं। मालूम हो कि चीन से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था। अब एक चीन ने एक बार फिर सबकी टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा वायरल से लड़ने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है।
लगातार पांचवें दिन सामने आए नए केस (Corona Again In China)
हालांकि चीन में घरेलू स्तर पर अब तक महामारी को काबू में रखा गया था लेकिन पांचवें दिन आए नए केसेज ने फिर परेशानी में डाल दिया है।
ये ज्यादातर केसेज उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं। अथॉरिटीज ने अब यहां पर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. जो नए केसेज सामने आ रहे हैं, उसके लिए उस वृद्ध दंपति को जिम्मेदार बताया जा रहा है जो कई पर्यटकों के ग्रुप में शामिल थे। ये दंपति शंघाई में थे और यहां से गांसू प्रांत के सियान और इन मंगोलिया में दाखिल हुए थे। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो यहां 13 नए मामले सामने आए हैं। मगर सरकार ने इसके लिए कड़े कदम उठा लिए हैं, ताकि हालात काबू में रहें।
Also Read : Third Wave Of Corona कोरोना की संभावित ‘तीसरी लहर’ से खुद को कैसे बचाएं
Read More : Third Wave Of Corona क्या अब भी है तीसरी लहर का खतरा