Coronavirus: कोरोना वायरस ने एक बार फिर चीन में खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है। लगातार तीसरे दिन चीन में 30 हजार से अधिक कोविड के केस सामने आए हैं। 26 नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में चीन में 35,909 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोविड-19 से शुक्रवार को किसी की मौत नहीं हुई।

चीन में बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि

आपको बता दें कि चीन में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। झोंगझोउ के 8 जिलों की कुल आबादी लगभग 66 लाख है। गुरुवार से लेकर पांच दिन तक वहां पर लोगों को अपने-अपने घरों में रहने को बोला गया है। शहर में संक्रमण से निपटने की कार्रवाई के अंतर्गत व्यापक स्तर पर वहां पर जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों की अपील के बाद करीब 35 लाख लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। जिसके चलते घर पर ही लोगों को सारी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

2019 के बाद चीन में सबसे अधिक मामले

जानकारी दे दें कि चीन में इससे पहले 24 नवंबर को 31,444 नए केस सामने आए थे। वहीं 25 नवंबर को 32,943 मामले दर्ज हुए थे। जिसके अगले दिन 35,909 केस सामने आए थे। बताते चलें कि साल 2019 में चीन के वुहान शहर में कोविड के संक्रमण का पहला केस आने के बाद देश में सबसे ज्यादा दैनिक मामले सामने आए थे।

Also Read: CBI की चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं, अरविंद केजरीवाल बोले- पूरा केस फर्जी है