इंडिया न्यूज, पेरिस/लंदन:
Corona and Omicron Outbreak कोरोना और इस महामारी के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामलों में ब्रिटेन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद फ्रांस में भी कोरोना व ओमिक्रॉन के नए मामलों में बेहताशा वृद्धि हुई है जिससे लोगों में भय का माहौल है।
फ्रांस में 24 घंटे में कोरोना व ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। ब्रिटेन में नए मामलों में एक सप्ताह में करीब 48 फीसदी की वृद्धि सामने आई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक लंदन का हर 20वां शख्स संक्रमित है। फ्रांस में एक दिन पहले ही कोविड-19 के करीब 94 हजार नए केस सामने आए थे।
ज्यादातर मरीज वैक्सीन न लेने वाले (Corona and Omicron Outbreak)
फ्रांस में कोरोना व ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ एक बार फिर से अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां संक्रमित ज्यादातर ऐसे मरीज हैं जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली थी। अस्पतालों में भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीजों का यही हाल है। एक डॉक्टर जुलियन कावेर्ली का कहना है कि मरीज बढ़ रहे हैं और हमें पर्याप्त स्थान होने की किल्लत होने का भय है।
ब्रिटेन में सप्ताह से 1.20 लाख से ज्यादा नए दैनिक केस रिपोर्ट हो रहे (Corona and Omicron Outbreak)
ब्रिटेन में एक हफ्ते के दौरान निरंतर एक दिन में औसतन 1.20 लाख से ज्यादा नए मामले मिले हैं और 137 मौतें हुई हैं। देश के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आशंका है कि अगले हफ्ते हर 10वां शख्स संक्रमित हो सकता है। अमेरिका में कोरोना मामलों की औसत संख्या 45 फीसदी बढ़कर 1.79 लाख प्रतिदिन हो गई है। न्यूयॉर्क में स्थिति बेहद खराब हैं। (Corona and Omicron Outbreak)
Read More : Omicron Knocks in Chandigarh विदेशी यात्रियों को सात दिन का क्वारांटीन जरूरी
Connect With Us: Twitter Facebook