होम / Corona Havoc In China : चीन में लोग कोरोना और कोरोना नीति दोनों से परेशान, जानें पूरा मामला

Corona Havoc In China : चीन में लोग कोरोना और कोरोना नीति दोनों से परेशान, जानें पूरा मामला

Harpreet Singh • LAST UPDATED : March 29, 2022, 7:38 pm IST

इंडिया न्यूज, बीजिंग।
Corona Havoc In China :
चीन में अभी भी कोरोना से हालात काफी खराब हैं। फिर से लाकडाउन की स्थिति पैदा होती जा रही है। इसी बीच चीन के लोग अधिकारियों द्वारा जीरो-कोविड नीति के कड़े उपायों से काफी नाराज हैं। यही नहीं चीनी जनता अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रही हैं।

बता दें कि चीन में कोविड-19 महामारी की स्थिति लगातार बिगड़ रही है क्योंकि 20 से अधिक प्रांतों और शहरों ने यात्रा प्रतिबंध और लाकडाउन लागू कर दिया है। Corona Havoc In China

एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटिजन्स शिकायत कर रहे हैं कि पूर्ण लाकडाउन लागू करना और बार-बार टेस्ट कराने से उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है।

चीनी लोगों ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा सामाजिक बीमा, स्कूली शिक्षा और रोजगार देने से इनकार करने, आरएमबी 200-1000 तक का जुमार्ना लगाने और कोरोना वायरस नियमों को तोड़ने के लिए 5-10 दिनों के लिए गिरफ्तारी के प्रावधानों की आलोचना की है। Corona Havoc In China

सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे चीनी?

सोशल मीडिया पर चीन के लोग सरकार को सख्त उपायों में ढील देनी बारे लिख रहे हैं। लोग पूर्ण लाकडाउन बार बार करवाए जाने वाले टेस्टों के कारण आर्थिक लागत से परेशान हैं। Corona Havoc In China

Read More : Shortage Of Medicines In Sri Lanka : श्रीलंका में दवाओं की कमी के कारण रुकी सर्जरी, भारतीय उच्चायुक्त करेगा मदद

Read ALSO : Russia’s Action On NATO Countries : रूस ने 3 नाटो देशों के 10 राजनियकों को देश से बाहर किया

Read ALSO :  Assam-Meghalaya Border Dispute : दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली में किया समझौता, जानें किसको क्या मिला?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें