नई दिल्ली।Corona’s ‘super variant’ confirmed in America: चीन के बाद अब अमेरिका में कोरोना के ‘सुपर वैरिएंट’ की पुष्टि हुई है। एक्सपर्ट ने इसे चीनी वैरिएंट से 120 गुना खतरनाक बताया है। जिसका पहला केस भारत में गुजरात में सामने आया है। अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट का नाम XBB.1.5 मिला है।
चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। चिंता की बात यह है कि इस वैरिएंट की एंट्री अब भारत में हो गई है। गुजरात में भी इस वैरिएंट का एक मामला सामने आया है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। डिंग ने कहा है कि एक साइंटिस्ट ने न्यूयॉर्क में फैल रहे इस वैरिएंट के मॉडल की स्टडी की है। यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।
एक्सपर्ट ने कहा XBB.1.5 सब वैरिएंट अमेरिका में ही पैदा हुआ है। जो सिंगापुर में मिले XBB वैरिएंट से 96% तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया है कि इस नए कोरोना वैरिएंट ने न्यूयॉर्क में अक्टूबर में ही फैलना शुरू कर दिया था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह नहीं है बल्कि ये एक स्पेशल रिकोंबिनेशन है। जिनके पास अन्य वैरिएंट के मुकाबले म्यूटेशन पावर काफी ज्यादा है।
एरिक फेगल डिंग ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार के द्वारा भी इसके वास्तविक आंकड़े को छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां टेस्टिंग भी अपेक्षा की तुलना में नहीं की जा रही है। जिसके संक्रमित मरीज भी इसे फैलने में मदद कर रहें हैं। डिंग ने दावा किया है कि आने वाले माह जनवरी में इसके संकेत साफ रूप से देश दिखने आम लोगों को भी दिखने लगेंगे।
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…