नई दिल्ली।Corona’s ‘super variant’ confirmed in America: चीन के बाद अब अमेरिका में कोरोना के ‘सुपर वैरिएंट’ की पुष्टि हुई है। एक्सपर्ट ने इसे चीनी वैरिएंट से 120 गुना खतरनाक बताया है। जिसका पहला केस भारत में गुजरात में सामने आया है। अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट का नाम XBB.1.5 मिला है।
चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। चिंता की बात यह है कि इस वैरिएंट की एंट्री अब भारत में हो गई है। गुजरात में भी इस वैरिएंट का एक मामला सामने आया है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। डिंग ने कहा है कि एक साइंटिस्ट ने न्यूयॉर्क में फैल रहे इस वैरिएंट के मॉडल की स्टडी की है। यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।
एक्सपर्ट ने कहा XBB.1.5 सब वैरिएंट अमेरिका में ही पैदा हुआ है। जो सिंगापुर में मिले XBB वैरिएंट से 96% तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया है कि इस नए कोरोना वैरिएंट ने न्यूयॉर्क में अक्टूबर में ही फैलना शुरू कर दिया था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह नहीं है बल्कि ये एक स्पेशल रिकोंबिनेशन है। जिनके पास अन्य वैरिएंट के मुकाबले म्यूटेशन पावर काफी ज्यादा है।
एरिक फेगल डिंग ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार के द्वारा भी इसके वास्तविक आंकड़े को छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां टेस्टिंग भी अपेक्षा की तुलना में नहीं की जा रही है। जिसके संक्रमित मरीज भी इसे फैलने में मदद कर रहें हैं। डिंग ने दावा किया है कि आने वाले माह जनवरी में इसके संकेत साफ रूप से देश दिखने आम लोगों को भी दिखने लगेंगे।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…