इंडिया न्यूज, ब्रिटेन।
Coronavirus In Animal विश्वभर में कोरोना ने लगभग 2 वर्षों से अपना कहर बरपाया हुआ है। कोरोना जहां अभी तक मानव जाति में ही पाया या देखा गया वहीं अब पशुओं में भी कोरोना वायरस देखा जा रहा है। जी हां, अब ब्रिटेन में एक पालतू कुत्ते में कोरोना वायरस का पता चला है जिसकी पुष्टि यूके के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने की है। बता दें कि इससे पहले दुनिया के अलग-अलग देशों में भी जानवरों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
कहां से हुआ कुत्ते को कोरोना (Coronavirus In Animal)
पशु चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक कुत्ते को कोरोना होने से पहले उसके मालिक को कोरोना था। फिलहाल कुत्ते को कोरोना मालिक से हुआ या कहीं ओर से, इस बात का मालूम नहीं। उधर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी क्रिस्टीन मिडिलमिस ने बयान में कहा कि कुत्तों का संक्रमित होना बहुत दुर्लभ है और वे आमतौर पर केवल हल्के नैदानिक लक्षण दिखाते हैं और कुछ दिनों के भीतर ठीक हो जाते हैं।
पशु स्वास्थ्य संगठन को दी मामले की सूचना (Coronavirus In Animal)
चिकित्सा अधिकारी कैथरीन रसेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन को मामले की सूचना दे दी गई है। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के अन्य देशों में पालतू जानवरों में बहुत कम मामलों की पुष्टि हुई है।
पशुओं के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं (Coronavirus In Animal)
कुत्ते इंसान के आसपास रहते हैं। अगर वे भी कोविड-19 वायरस के संक्रमण का स्रोत बन सकते हैं तो फिर कुत्तों से संपर्क घातक हो जाएगा। बता दें कि अभी सिर्फ इंसानों के लिए ही वैक्सीन बनी है, जानवरों के लिए दुनिया में कोई वैक्सीन नहीं बनी।
Also Read : Asian Lion Corona Positive सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 एशियाई शेर कोरोना पॉजीटिव, किए आइसोलेट
Connect With Us : Twitter Facebook