Hindi News / International / Corpses Everywhere How Many Pakistani Soldiers Did Bla Kill An Eyewitness Made A Big Revelation About The Pakistani Government Misleading The Public

हर तरफ लाशें ही लाशें…, BLA ने पाकिस्तान के कितने सैनिकों को मारा? चश्मदीद ने कर दिया बड़ा खुलासा, खुल गई पाक सरकार की पोलपट्टी

Pakistan Train Hijack:पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसके सैनिकों ने सभी बलूच लड़कों को मार दिया है। बिना किसी रेल यात्री के घायल हुए ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Train Hijack:पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक हुई जफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बीएलए और पाकिस्तान सरकार अलग-अलग दावे कर रही है। बलूच आर्मी का दावा है कि 60 सैनिक मारे गए हैं और 150 अभी भी उसके कब्जे में हैं। वहीं, पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि सेना और वायुसेना ने ऑपरेशन पूरा कर लिया है। आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया गया है। पाक सेना के दावे के मुताबिक, हाईजैक के दौरान 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए हैं। सभी 33 बीएलए लड़ाके मारे गए हैं। वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने 70-80 शव देखने का दावा किया है।

बीएलए और पाकिस्तान के दावों में काफी अंतर है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान और उसकी सेना झूठ बोल रही है। बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, ट्रेन में कुल 426 यात्री सवार थे, जिनमें 214 पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे। ट्रेन में मौजूद 212 नागरिकों को रिहा करा लिया गया। 60 सैनिक मारे गए हैं। 150 अभी भी उनकी हिरासत में हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के हमले में बलूच सेना के 3 कमांडर भी मारे गए हैं।

कैसे एक इस्लामिक देश के गुंडे के लिए पिघल गया जॉर्जिया मेलोनी का दिल, माफिया के लिए तोड़ दिए सारे कानून, हर तरफ हो रही है चर्चा

Pakistan Train Hijack

बीएलए का अल्टीमेटम

बलूच सेना की डेडलाइन आज 1 बजे खत्म हो रही है। उसने धमकी दी है कि अगर बलूच कैदियों को रिहा नहीं किया गया तो वह ट्रेन में मौजूद सभी बंधकों को मार देगा। बीएलए ने अपने अल्टीमेटम में कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह सभी 150 बंधक सैनिकों को मार देगा। बीएलए ने पाकिस्तानी जेलों में बंद 241 बलूचों की रिहाई की मांग की है।

बीएलए ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने सैनिकों की परवाह नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से बातचीत की कोई कोशिश नहीं की गई है। हम जो कहते हैं, उसे करने की क्षमता रखते हैं। डेडलाइन खत्म होने के बाद हम हर घंटे 5 बंधकों को मारेंगे। एक बार फैसला ले लेने के बाद वह नहीं बदलेगा। पाकिस्तान के पास अपनी गलती सुधारने का आखिरी मौका है। उसे दुष्प्रचार और फर्जी बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए।

बीएलए का बड़ा दावा

बीएलए का दावा है कि उसने 60 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। 150 सैनिक अभी भी उसकी हिरासत में हैं, जिन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद मार दिया जाएगा। बलूचों का दावा है कि उन्होंने आम रेल यात्रियों को बिना नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया है।

बीएलए के मुताबिक…

  • ट्रेन में कुल यात्री- 426
  • कितने पाकिस्तानी सैनिक- 214
  • रिहा किए गए यात्रियों की संख्या- 212
  • मारे गए कुल पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या- 60
  • कितने सैनिक अभी भी बंधक हैं- 150
  • कितने पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए- 63 से ज़्यादा

वहीं, पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसके सैनिकों ने सभी बलूच लड़कों को मार दिया है। बिना किसी रेल यात्री के घायल हुए ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है। ऑपरेशन के दौरान उसके सिर्फ़ 4 सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा 21 यात्रियों की मौत हुई है। कुल 25 लोगों की जान गई है। बाकी सभी को सुरक्षित रिहा कर दिया गया है।

अगर पाकिस्तान का यह दावा सही है तो वह इस तथ्य को साबित क्यों नहीं कर पा रहा है। अगर ट्रेन उसके कब्जे में है तो उसके वीडियो कहां हैं। मारे गए बलूच लड़ाकों के शव कहां हैं।

पाकिस्तान के दावे पर सवाल

  • पाकिस्तान किस आधार पर 25 मौतों की बात कह रहा है?
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि उन्होंने 70-80 शव देखे हैं
  • क्या पाकिस्तान शर्मिंदगी से बचने के लिए मृतकों की संख्या छिपा रहा है?
  • दावा किया गया कि क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 ताबूत पहुंचे थे

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा

  • ट्रेन के बाहर 70-80 शव पड़े थे
  • ट्रेन के अंदर कई शव इधर-उधर पड़े थे
  • बलूच सेना ने हमें सुरक्षित जाने दिया

मूलांक 4 वालों के लिए शुभ संकेत, करियर में मिलेगी सफलता, जानें किस अंक का रुका हुआ काम होगा पूरा?

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 13 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम पर गदगद हुए डा. सतीश पूनिया, कहा – जनता ने एक बार फिर भाजपा के संकल्पों पर जताई सहमति, कमल खिलाकर इतिहास रचा 

Tags:

Pakistan train hijack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue