इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid Alert पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना का कहर बरप रहा है। हर कोई किसी न किसी रूप से इस बीमारी से आहत हुआ है। फेस्टिवल सीजन चल रहा है, लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी होने से इनकार नहीं किया जा सकता। ज्ञान रहे कि पिछले दिनों भी कई स्वास्थ्य संगठनों ने भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर का जिक्र किया हुआ है।

इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर से चेतावनी दे डाली है। उनका साफ कहना है कि कोरोना से सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोना कम हुआ है लेकिन थम नहीं। वहीं उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह महामारी अब दुनिया जब चाहेगी तभी कम होगी। यह हमारे हाथ में है।

वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करें: डब्ल्यूएचओ प्रमुख (Covid Alert)

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने जी-20 देशों से भी आग्रह किया कि वे अपनी 40 फीसदी आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (अश्अळ) में सक्रिय रूप से शामिल करें। प्रमुख ने दुनियाभर के देशों से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की अपील की।

Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी

Connect With Us : Twitter Facebook