इंडिया न्यूज, बीजिंग:

Covid Outbreak China वैश्विक महामारी कोरोना इस बार दिन-प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है और यह अब फलों में भी मिलने लगा है। चीन के ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस मिला है और वियतनाम से आए ड्रैगन फ्रूट यह पाया गया है। मामला सामने आने के बाद चीन के कई सुपरमार्केट को बंद करवा दिया गया है। पिछले सप्ताह ड्रैगन फ्रूट में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

खरीदारों को भी क्वारंटाइन होने के आदेश (Covid Outbreak China)

रिपोर्टों में कहा गया है चीन के झेजियांग और जियांग्शी प्रांत के नौ शहरों में जांच के बाद फ्रूट्स में मिले कोरोना वायरस के बाद फल खरीदने वालों को भी क्वारंटाइन होने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा विदेशों से आयात की जाने वाली खान-पान की चीजों की भी जांच शुरू कर दी गई है।

फ्रूट के आयात तक लगाई रोक (Covid Outbreak China)

चीन ने कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद वियतनाम से आने वाले ड्रैगन फ्रूट पर 26 जनवरी तक रोक लगा दी है। गौरतलब है कि चीन के शीआन शहर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पहले से ही लॉकडाउन लागू है। इसके बाद युझू शहर में लॉकडाउन लगाया गया है। (Covid Outbreak China)

Also Read :Corona Blast in Jharkhand पांच स्वास्थ्य कर्मियों समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव

Connect With Us : Twitter Facebook