India News (इंडिया न्यूज), Crime News: एक मां अपने बच्‍चे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है। अपने बच्चे को हर तकलीफ से बचाने के लिए मां आसमान सिर पर उठा लेती है। मगर आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मां कहलाने के लायक ही नहीं है। एक ऐसी मां जिसने नौ महीने अपनी कोख में रखने वाले बच्चे को ही मार दिया। एक ऐसी मां जिसने अपने बच्चे को न सिर्फ मार डाला बल्कि उसका कलेजा तक काट कर खा लिया। ऐसी मां के बारे में सोचकर आपका दिल भी कांप उठेगा। ये घटना सच है और इस वारदात ने कई देशों में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस वारदत की वजह जानकर आप रह जाएंगे।

वीभत्‍स हत्‍याकांड को सुन हर कोई हैरान

हाल ही में पुलिस ने केन्‍या की रहने वाली 24 वर्षीय ओलिविया नसेरियन को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इस महिला ने अपनी 2 साल की बेटी, जिसने अभी सही से बोलना भी नहीं सिखा था। उसकी चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी। जिसके बाद बच्ची के टुकड़े कर डाले और कलेजा खा लिया। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, घर की खिड़की से पड़ोस के कई लोगों ने इस वीभत्‍स हत्‍याकांड को देखा। लोगों का कहना है कि इस पागल मां ने अपनी बेटी को बहुत बार भजन गाते और पढ़ते हुए देख लिया था। जिससे वह पागल हो उठी।

2 साल की बेटी के अंगों को काटकर खा गई मां

केन्‍याई अखबार द स्‍टार के अनुसार, बच्ची की चीख सुनकर लोग घर के बाहर पहुंचे को देखकर सन्‍न रह गए। लोगों ने जब देखा तो मह‍िला अपनी 2 साल की बेटी के अंगों को काटकर खा रही थी। पड़ोसियों ने लड़की को बचाने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। मगर जब तक पड़ोसी घर के अंदर घुसे तब तक बच्‍ची की मौत हो चुकी थी। वहीं मह‍िला बिना कपड़ों के बेसुध होकर गिरी हुई थी। यह देखकर स्‍थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

बेहोश होने से पहले खाईं आंतें और दिल

इस वारदात के बाद एक पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने मां को यह बोलते हुए सुना था, “तुम फिर कभी नहीं रोओगी। तुम हमेशा के लिए सो जाओगी। मैं तुमसे प्यार करता हूं मेरी बेटी। जब वे अंदर घुसे तो बच्‍ची का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। मह‍िला ने बेहोश होने से पहले पहले ही आंतें और दिल खा लिया था।” वहीं आपराधिक जांच निदेशालय यानी कि DCI के बॉस बेन्सन मुटिया ने कहा, “हमने पूरी जिंदगी में कभी भी ऐसी घटना नहीं देखी। हम जानना चाहेंगे कि मह‍िला ने ऐसा क्‍यों किया। उसने जो किया वह अभी तो समझ से परे नजर आ रहा है। यह हैरान कर देने वाली घटना है।। फ‍िलहाल महिला को अदालत ने 10 दिनों की पुलिस ह‍िरासत में भेजा है। ताकि मामले की पूरी जांच की जा सके।

Also Read: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप