विदेश

CSK vs SRH: हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 135 रन का लक्ष्य, जडेजा ने किया कमाल का प्रर्दशन

CSK vs SRH: आईपीएल के16वें सीजन का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए हैं। चेन्नई अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीतकर आ रही है, जबकि हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

 

हैदराबाद की शुरुआत रही खराब

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए और चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे। इस सीजन पहला शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद अभिषेक ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। टाइम-आउट में धोनी की सीख के बाद जडेजा ने स्टंप के लाइन में गेंदबाजी की और अभिषेक को अपनी जाल में फंसाया।

देखने को मिला जडेजा की फिरकी का जादू 
इसके बाद महीश तीक्षणा ने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया। तीक्षणा ने मार्करम को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना सके। फिर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया। वह एक बार फिर फेल रहे और दो रन बना सके।

जडेजा ने लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट
हेनरिच क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए। मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर : अब्दुल समद, सनवीर, फिलिप्स, डागर और टी. नटराजन।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंजिक्या रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।

इम्पैक्ट प्लेयर : रायडु, पिटोरियस, सेनापति, शेख रशीद और हेंगरगेकर।

 

Divyanshi Singh

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

8 hours ago