इंडिया न्यूज़: (Canada Investigation in Case of Death of Indians) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि बार्डर पर मरने वाले भारतीय और रोमानिया के नागरिकों की मौत मामले में पर्याप्त जांच की जरूरत है। बता दें कि इस मामले पर लगाए जा रहे अटकलों के संबंध में भी आगाह किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में वास्तविक रूप से क्या हुआ, इसे लेकर कईं सवाल उठ रहें हैं, जिसके सवाल मिलना भी जरूरी हैं।
दो परिवारों के 8 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दो परिवारों के 8 लोगों की मौत अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश के दौरान हो गई थी। आठों प्रवासी सेंट लारेंस नदी में डूब गए थे। इनके शव लारेंस नदी के तट पर एक्वेसस्ने के पास मिला था। इनमें से भारतीयों की पहचान 50 साल के प्रवीन चौधरी, 45 साल के दक्षबेन चौधरी, 23 साल की विधि और 20 साल के मीत के रूप में हुई थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कही ये बात
अब घटना पर प्रधानमंत्री ने कहा, “ये कहना जल्दबाजी होगी कि एक्वेसस्ने में हुई इस दुर्घटना का रोक्सहैम रोड पर बार्डर क्रासिंग को बंद किए जाने से कोई संबंध है।” वहीं, कुछ शरणार्थी और अप्रवासी ग्रुप का कहना है कि बार्डर पर की जा रही सख्ती की वजह से इन देशों में प्रवेश करने के लिए लोग इस तरह के नए मार्गों का इस्तेमाल कर रहें हैं।
इसके आगे जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “हमें वो सब कुछ करने की जरूरत है, जिससे हम लोगों को सुरक्षित रख सकें।”