इंडिया न्यूज, ग्लास्गो।
जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण दुनिया के लिए गंभीर चुनौती बन रहा है। इन समस्याओं से निपटने के लिए दुनिया की छह बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने एक अहम फैसला लिया है। ग्लास्गो में हो रहे कॉप 26 जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रही इन कंपनियों ने निर्णय लिया कि साल 2040 से हम पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों का निर्माण नहीं करेंगे। जिन कंपनियों ने ऐसे फैसला लिया है उनमें मर्सिडीज, फोर्ड, वॉल्वो, जनरल मोटर्स जैसे नाम शामिल हैं।
इन कंपनियों ने नहीं किया स्वीकार (Decision in Cop26 Climate Summit)
सम्मेलन में 2040 तक पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि इसे टोयोटा, फॉक्सवैगन और निसान जैसी कंपनियों ने स्वीकार नहीं किया। ग्लास्गो में हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनियाभर के नेता जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान जैसी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए चर्चा कर रहे हैं।
Also Read : Asian Lion Corona Positive सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 एशियाई शेर कोरोना पॉजीटिव, किए आइसोलेट
Connect With Us : Twitter Facebook