India News (इंडिया न्यूज), Look Back 2024: साल 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ। इसके नतीजों ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक बार फिर अमेरिका एक महिला को राष्ट्रपति नहीं बना पाया। इससे पहले हिलेरी क्लिंटन भी डोनाल्ड ट्रंप से हारी थी। इस बार कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके पीछे की वजह ये है कि, कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने में डेमोक्रेट्स ने काफी देर कर दी। इससे पहले जो बाइडेन को ही उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले कमला हैरिस की इंट्री हुई। लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्र्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हरा नहीं पाई।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं और वो 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये पल देश को उबारने में मदद करेगा। अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है। ट्रंप ने लोगों से कहा कि मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैंने ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी। मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए खड़ा रहूंगा। जब तक मैं आपको एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देता, जिसके आप हकदार हैं, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होंगे।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के फाइनल परिणाम आ चुके हैं। 5 नवंबर, 2024 को मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अमेरिका के 50 राज्यों की 538 सीटों या अमेरिका की भाषा में इलेक्टोरल वोटों के लिए चुनाव हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती के बाद फ़ाइनल नतीजे आ चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप 312 इलेक्टोरल वोट हासिल कर सत्ता में वापसी कर रहे हैं। कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
India News(इंडिया न्यूज़)8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आज आठवें वेतन आयोग के गठन को…
India News (इंडिया न्यूज),Kurja Birds Death Case: राजस्थान के जैसलमेर में लगातार हो रही पक्षियों…
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है। रोहित शर्मा…
Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस में पिछले आठ दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जिसकी…
Life After Death: डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन मिनट…
Viral News: गांव में आई बाढ़ सब लोग भागे जान बचाने लेकिन इस एक शख्स…