India News(इंडिया न्यूज), Dubai: यहां पिछले लगातार हुई बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी जमा हो गया। इस बीच बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। दुबई तो दुनिया के बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है, यहां पर दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं। लेकिन इस दुबई में अभी लोगों के हाल बेहाल हैं। इसी के साथ दुबई में आई इस बाढ़ का कनेक्शन भारत से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पीएम मोदी का नाम भी इसमें सामने आ रहा है। चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर..
सऊदी अरब के अबू धाबी में पहले मंदिर का निर्माण हो चुका है, जिस जगह पर यह मंदिर बना है उस जगह का नाम “अल विकबा” है, जो सऊदी अरब के अबू धाबी में स्थित है। हाइवे से लगी यह जगह अबू धाबी से करीब 30 मिनट की दूरी पर है। अल वाकबा में बने इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। इस मंदिर की लागत 700 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके संभव होने का कराण आप ये बता सकते हैं कि पीएम मोदी और वहां के लीडर की वजह से आपसी देश के संबंध को और अधिक स्तर पर सुधारा गया है।
इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को किया गया था, इसको सद्भाव का त्योहार नाम दिया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त हम इस मंदिर की बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल, एसे मुस्लिम देश में किसी मंदिर का बनान आसान बात नहीं थी, जब इस मंदिर का उद्घाटन हुआ तब इसका कई जगह पर विरोध किया गया था। अब दुबई में कुदरत का कहर बरसा है तो लोग इस कहर को उस मंदिर से जोड़कर कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं और साथ ही मंदिर को इस आपदा का कारण बताया जा रहा है।