India News (इंडिया न्यूज), Pakistan:पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक मदरसे के अंदर धार्मिक शिक्षा ले रहे 20 नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मदरसे के कारी (शिक्षक) जफर पर आरोप है। कारी ने इन बच्चों को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के साथ हुए समझौते के तहत मदरसा प्रबंधन ने कारी को निष्कासित कर दिया। मामला रावलपिंडी के नाला मुस्लिमाना इलाके का है। यहां मुसलमानों की बरेलवी विचारधारा वाला मदरसा जामिया फैजान-ए-खुशबू-ए-मदीना है। यहां के कुछ छात्रों ने 16 अक्टूबर 2024 को अपना ग्रुप वीडियो वायरल किया था। 1 मिनट 1 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक छात्र ने आरोप लगाया कि कारी मदरसे के अंदर उनके साथ गलत हरकत करता है। उसने बताया कि अगर कोई इस हरकत का विरोध करता है और किसी को बताता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। कारी की हरकतों के चलते छात्रों ने मदरसा जाना बंद कर दिया था। पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि आरोपी कारी पहले इसी मदरसे का छात्र था, जिसे अब पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है।
जब पीड़ितों ने कारी की इस हरकत की शिकायत मदरसा प्रबंधन से की तो उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वीडियो में बैकग्राउंड में दिख रहे दूसरे छात्र भी इन आरोपों से सहमत दिखे। सभी ने एकजुट होकर कारी जफर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.facebook.com/watch/?v=1600991180496726
वीडियो के वायरल होने और पुलिस की आलोचना होने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। गुरुवार (17 अक्टूबर) को पुलिस ने मदरसे की प्रबंधन समिति के सदस्यों के सामने सभी बच्चों को बुलाया। आखिरकार सर्वसम्मति से कारी जफर को नौकरी से हटाने का फैसला लिया गया।
मदरसे के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी कारी को मदरसे से हटाने पर अपनी सहमति दे दी। पीड़ित परिवारों ने मदरसा प्रबंधन के साथ लिखित समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। फिलहाल पीड़ित छात्र का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Reason Of Duryodhana Death: दुर्योधन की जांघ तोड़ने के पीछे भीम की प्रतिज्ञा थी।
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर प्रवास के…
Vidur Niti: महाभारत के एक प्रमुख पात्र और महान नीतिज्ञ विदुर के बारे में कहा…
India News (इंडिया न्यूज), Jodhpur: जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर…
India News (इंडिया न्यूज), Indore Airport News: इंदौर शहर के साथ जल्द ही एक नई…
India News (इंडिया न्यूज़),Mayawati on BR Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा…