India News (इंडिया न्यूज), America Action Against China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के कई देशों पर अलग-अलग तरीकों से दवाब बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चीन के साथ ऐसी चाल चली है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। ट्रंप के इस नए फैसले का ऐलान अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने किया है, इस फैसले पर चीन बुरी तरह चिढ़ गया है। चीन ने बदले में यूएस पर कई गंभीर आरोप लगा डाले हैं। इसके साथ ही शी जिनपिंग की ओर से ट्रंप को रिश्ते खराब होने का इशारा भी दे दिया गया है।

America ने ये क्या कर दिया?

दरअसल, ट्रंप ने अब अमेरिका में चीन की एक तेल रिफाइनरी पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये काम ईरान पर प्रेशर डालने के लिए किया गया है क्योंकि इस रिफाइनरी में इस्तेमाल होने वाला तेल ईरानी से खरीदा जाता था। यहां पर हूत‍ियों से जुड़े जहाजों से लगभग 50 करोड़ डॉलर का ईरानी तेल आता था। अमेरिका के इस ऐलान के खिलाफ चीन ने जवाब दिया है और इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कह दिया है कि अमेरिका की चाल यही है कि चीन और ईरान के बीच सामान्य व्यापार संबंधों में बाधा डाली जाए। उन्होंने इससे भविष्य में अमेरिका और चीन के रिश्ते खराब होने की हिंट भी दे डाली है।

London Airport पर लगी भीषण आग! धू-धू जल उठा पावर सबस्टेशन, 24 घंटे के लिए बंद के सभी उड़ानें

Iran पर पड़ेगा क्या असर?

अमेरिका ने रिफाइनरी के अलावा चाइनीज तेल टर्मिनल पर भी रोक लगाई गई है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के मुताबिक ईरानी तेल ‘शैडो फ्लीट’ टैंकर्स के जरिए पहुंचाया जा रहा था और इनके बीच हूती और ईरानी रक्षा मंत्रालय से जुड़े जहाज भी देखे गए। बता दें कि तेल रिफाइनरी ईरान की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, अमेरिका इसे ही टारगेट करते इसे कमजोर करना चाहता है।

भारत को लेकर ऐसा क्या बनाया कि तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड, 118.7 करोड़ में बिकी एम.एफ. हुसैन पेंटिंग, देख सदमे में आया कंगाल पाकिस्तान