India News (इंडिया न्यूज): Donald Trump America Power: डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति की शपथ ले चुके हैं। उन्होंने कुर्सी संभालते ही एक के बाद एक ऐसे बम फोड़े, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मच गई। पनामा कनाल पर कब्जा वापस लेने से लेकर दुनिया के कई देशों पर तगड़ा टैरिफ लगाने तक ट्रंप ने कई बड़े ऐलान कर डाले हैं। ट्रंप के इस कॉन्फिडेंस के पीछे अमेरिका की भयंकर ताकत है। अमेरिका आर्थिक रूप से सबसे ताकतवर देश तो है ही लेकिन इस देश की सैन्य पावर भी अच्छे-अच्छों को कंपा देने के लिए काफी है। आगे जानें क्या है अमेरिका की ताकत जिसके बल पर डोनाल्ड ट्रंप इतरा रहे हैं।
क्या है America की अर्थव्यवस्था?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) देशों को खुलेआम धमकी दी है कि ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है, जिसमें भारत समेत 10 देश शामिल हैं। ट्रंप का तर्क है कि ये अमेरिका की अर्थव्यस्था को और ताकतवर बनाने के लिए कदम है। बात करें ट्रंप के देश की अर्थिक हालत की तो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है यानी ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं। इसके मुकाबले भारत की बात करें तो इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही इकॉनमी है। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया काफी कमजोर है। ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक रुपया सोमवार को 86.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
सैन्य ताकत में America कहां है?
बात करें सैन्य ताकत की तो सबसे शक्तिशाली सेना के मामले में अमेरिका पूरी दुनिया में पहले स्थान पर है। अमेरिकी के पास 21.27 लाख से ज्यादा सैन्य कर्मी हैं और वायुसेना में सात लाख से ज्यादा लोग हैं। ट्रंप के देश में 896 अटैक फाइटर जेट हैं, 957 ट्रांसपोर्ट विमान, 5737 हेलीकॉप्टर्स और 4657 टैंक्स। इसके अलावा परमाणु शक्ति होने के साथ-साथ अमेरिका के पास मिनटमैन, ट्राइडेंट, एसएम-2, एसएम-3, एसएम-6, और टॉमहॉक लैंड अटैक मिसाइल (टीएलएएम) भी हैं। बता दें कि मिनटमैन मिसाइलें अमेरिका की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) हैं। भारत की बात करें तो सैन्य ताकत के मामले में भारत के पास चौथी सबसे पावरफुल आर्मी है।