कोर्ट अधिकारी ने बताया कि इस मामले में ट्रंप और उनके सहयोगी वाल्ट नौटा के विरुद्ध केस दाखिल किया गया था। अदालत में उनके विरुद्ध सुनवाई के दौरान कार्यवाही के सीधे प्रसारण की अनुमति नहीं दी गई। इसके अलावा दूसरी बार है जब वो बीते महीने  अदालत में पेश हुए। वो अप्रैल में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में अदालत में पेश हुए थे।

“उल्लेखनीय है कि ट्रंप लगातार खुद को निर्दोष बता रहे हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर खुद को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को अभियोजन की अगुआई कर रहे स्पेशल काउंसेल जैक स्मिथ को इंटरनेट मीडिया पर ‘ट्रंप हेटर’ (ट्रंप से घृणा करने वाला) करार दिया।”