India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Action Against Indian Students: डोनाल्ड ट्रंप अपने आक्रमक प्रशासन के लिए दुनिया भर में मशहूर हो चुके हैं। टैरिफ वॉर शुरू करने, अवैध प्रवासियों को वापस भेजने जैसे फैसलों के बाद अब उन्होंने कुछ छात्रों पर नजर टेढ़ी कर ली है। ट्रंप ने एक कैटेगरी तय करते हुए कुछ स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी, जिसमें उनकी राष्ट्रीयता की जानकारी भी मांगी गई है। ट्रंप का ये एक्शन भारतीय छात्रों समेत दूसरे देशों से अमेरिका में पढ़ाई करने आए स्टूडेंट्स के लिए आफत बन जाएगा। मामला लंबे समय से की जा रही एक शिकायत से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे छात्रों की लिस्ट मंगवाई है जो जो विश्वविद्यालयों में एंटी-सेमिटिक यानी यहूदी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। ये मामला कैंपस में हो रहे प्रदर्शनों और सामने आए उत्पीड़न केसेस को देखते हुए लिया गया है, जिसकी शिकायत लंबे समय से आ रही थी। कई विश्वविद्यालयों पर यहूदी छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दिए जाने के आरोप लग रहे थे।
Donald Trump Action Against Foreign Students: विदेशी छात्रों पर ट्रंप का एक्शन
ट्रंप ने ऐसे कामों से जुड़े विदेशी छात्रों की नागरिकता से जुड़ी डिटेल भी मंगाई है और उन पर डिपोर्ट किए जाने का खतरा मंडरा रहा है। लिस्ट में इन छात्रों को पहचान कर इनके नाम, जातीयता और राष्ट्रीयता की जानकारी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विश्वविद्यालयों में लगभग साढ़े तीन लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और अगर ट्रंप इस मामले में सख्त हो गए तो उनके लिए हालात मुश्किल हो सकते हैं। हालांकि, ट्रंप ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।