विदेश

Donald Trump: न्यायाधीश एंगोरोन ने जारी किया आदेश, ट्रंप के नागरिक व्यपार पर लगाया प्रतिबंध, जानिए पूरी खबर

India News(इंडिया न्यूज),Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जहां न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने मंगलवार को ट्रंप के खिलाफ आदेश जारी करते हुए ट्रंप के नागरिक व्यापार पर सीमित प्रतिबंध लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, एक दिन पहले भी सोमवार को ट्रंप गवाही देने के लिए कोर्ट में पेश हुए थे। जहां उन्होने अपनी पक्ष भी रखा था।

न्यायधीश के मुख्य क्लर्क पर टीप्पणी का मामला

जानकारी के लिए बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यायाधीश एंगोरोन के मुख्य क्लर्क एलीसन ग्रीनफील्ड को लेकर टिप्पणी की थी। जहां एक पोस्ट में उन्होंने सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर डी-एन.वाई के साथ ग्रीनफील्ड की एक फोटो साझा की थी। फोटो एक सार्वजनिक कार्यक्रम की थी। ट्रंप ने पोस्ट में इसे अपमानजनक बताया था। इसी टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ मुकदमा शुरू हो गया।

अदलात के बाहर भी उगला था आग

इतना ही नहीं पेशी होने के बाद अदालत से बाहर आकर ट्रंप ने कहा था कि, राजनीतिक हमले की नीयत से उनके खिलाफ यह मुकदमा शुरू किया गया है। अदालत में पेशी के कारण प्रचार न कर पाने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक विरोधी अपने मनसूबों में सफल हो गए। वे मुझे चुनाव प्रचार करने में बाधाएं डाल रहे हैं। मैं आज पूरा दिन अदालत में ही रह गया, प्रचार के लिए कहीं भी नहीं जा सका।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts