India News (इंडिया न्यूज), Jobs Cut In America: अमरिका के राष्ट्रपति की गद्दी संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वो एक बाद एक कई चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं, जिसकी वजह से दुनिया के कई देशों पर मुसीबत टूट पड़ी है। ट्रंप के सिर पर पावर इस कदर चढ़ गया है कि अब वो अपने ही देश के लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं। एलन मस्क (Elon Musk) के कहने पर ट्रंप ने एक ऐसा फैसला किया है, जिसे अचानक 50 हजार लोगों ने नौकरी छोड़ दी है। यही नहीं नौकरियों से जुड़ा ये मामला और भी भयंकर होने वाला है।
Trump ने ऐसा क्या कर दिया?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में फेडरल एजेंसियों में काम कर रहे लोगों यानी सरकारी कर्मचारियों को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के इस फैसले के तहत फेडरल कर्मचारियों की नौकरी छीन ली जाएगी यानी यहां पर छंटनी के आदेश दिए गए हैं। यही नहीं इन छंटनियों के बाद नए लोगों की हाइरिंग भी घटा दी जाएगी। ऊपर से आदेश आए हैं कि निकाले गए कर्मचारियों के बदले नई भर्ती सिर्फ एक चौथाई ही की जाएगी। यानी निकाले गए 4 लोगों के बदले सिर्फ 1 ही बंदा हायर किया जाएगा।
भुखमरी में चांद पर फूटा कटोरा भेजेगा Pakistan! शहबाज शरीफ अवाम के लिए पका रहे हैं खयाली पुलाव
क्या हुआ आदेश का असर?
ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिका में नौकरीपेशा लोगों के बीच अनिश्चितता का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस अनिश्चितता को देखते हुए धड़ाधड़ लगभग 50 हजार लोगों ने नौकरी छोड़ दी है। हालांकि, इसके बावजूद भी लाखों लोगों की नौकरी खतरे में है। जिसका निगेटिव असर प्राइवेट जॉब्स पर भी पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इसका सुझाव ट्रंप को असल में एलन मस्क ने ही दिया है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के स्टाफ को लेकर भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। दावा है कि इस एजेंसी को वाशिंगटन मुख्यालय बंद करने और 10,000 वैश्विक कर्मचारियों के बजाए सिर्फ 294 लोगों को रखने का आदेश दिया गया है।