Donald Trump (International News): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल 2024 में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के लिए उन्होंने दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। उनके इस फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि 2024 में वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने दस्तावेज दाखिल करने के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि “अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए मैं आज अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।”
ट्रंप के एलान पर बाइडन की प्रतिक्रिया
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के इस एलान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाइडन ने कहा कि “ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है।” आपको बता दें कि 8 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह 15 नवंबर का एक बड़ा एलान करने वाले हैं। तभी से उनके इस इसारे से साफ पत चल रहा था कि साल 2024 के चुनावी मैदान में ट्रंप एक बार फिर से उतरने वाले हैं।
Also Read: कर्मचारियों की छंटनी पर एलन मस्क ने मांगी माफी, ट्वीट कर कही यह बात