India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े किस्से फिर से चर्चा का विषय बन गया है। हम आपको बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से पीछे नहीं हटते और अपने मजेदार बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कई बार तो उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उनकी खूब चर्चा हुई। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1997 में जब इवांका ट्रंप 16 साल की थीं और मिस टीन यूएसए प्रतियोगिता को होस्ट कर रही थीं। उस वक्त इस इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने वहां मौजूद मिस यूनिवर्स से पूछा था कि क्या आपको मेरी बेटी हॉट नहीं लगती? वह हॉट है, है न? 

डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार थीं इवांका

पिछले चुनाव में इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार थीं और चुनाव प्रचार में उनके साथ थीं। उस वक्त इवांका ने कहा था कि मेरे पिता हम सभी के लिए हर दिन कड़ी लड़ाई लड़ते हैं। इसी तरह हॉवर्ड स्टर्न शो में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी बेटी इवांका के लिए वोलुप्टस शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब आकर्षक, कामुक आदि होता है और उन्हें एक बेहतरीन लड़की कहा। इसके बाद उन्होंने फिर से इवांका की तारीफ की और कहा कि इवांका दुनिया की सबसे बड़ी सुंदरियों में से एक हैं।

’15 मिनट पुलिस हटा दो, फिर देखों मुस्लिमों में कितना…’, ओवैसी के भी बाप निकले उनके ‘भड़काऊ भाई’, फिर हिंदुओं को ललकारा

इवांका के शरीर की तारीफ कर चुका है ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार इवांका के बारे में कहा था, ‘मेरी बेटी इवांका 6 फीट लंबी है, उसका शरीर अच्छा है और उसने मॉडल बनकर खूब पैसा कमाया है।’ डेली स्टार की एक रिपोर्ट बताती है कि 2006 में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार यहां तक ​​कह दिया था, ‘उसका फिगर अच्छा है। अगर इवांका मेरी बेटी नहीं होती, तो शायद मैं उसे डेट कर रहा होता।’ हालांकि ट्रंप ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही थी और वह अक्सर अपने मजाकिया अंदाज और बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।

हिंदू महाराजाओं को क्यों ‘भारत का काल’ बताने लगे Rahul Gandhi? ‘शहजादे’ पर भड़क गए भारत के राज परिवार, मचा बवाल