India News (इंडिया न्यूज), American President Nuclear Weapon Control: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सत्ता संभालते ही अपने अजीबो-गरीब फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने एक तरफ टैरिफ के मुद्दे पर भारत समेत 10 पावरफुल देशों से पंगा लिया है, वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश में कई तरह के बैन लगाकर जनता दुखी कर दिया है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के पास कई चौंकाने वाली पावर्स आ चुकी हैं, जिनमें से एक तबाही का बटन भी है। आगे जानें क्या है ये बटन और इसे कहां छुपाकर रखा जाता है।

क्या है Nuclear Weapon का प्रोटोकॉल?

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं और इसके साथ ही उन्हें अमेरिका का सबसे ताकतवर हथियार कंट्रोल करने का अधिकार मिल चुका है। नियम के मुताबिक अमेरिका का परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का अंतिम अधिकार राष्ट्रपति को ही दिया जाता है। हालांकि, उनके पास 24 घंटे ऐसा कोई बटन नहीं होता है, जिससे ये हथियार तुरंत लॉन्च किया जा सके। इस हथियार को लेकर कई कड़े प्रोटोकॉल होते हैं, जिसमें सैन्य अधिकारियों से लेकर कमांड सेंटर तक की भागीदारी जरूरी होती है।

जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!PM Modi के दूत के साथ हुई पहली बैठक, सदमे में आए चीन और पाकिस्तान

क्या है वो सीक्रेट बक्सा?

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो राष्ट्रपति की सिक्योरिटी में एक ब्रीफकेस रखा जाता है। जिसमें परमाणु हमले के प्रोटोकॉल से जुड़ी जानकारी और इस्तेमाल के कई जटिल कोड्स होते हैं। इसमें कोई बटन नहीं होता है लेकिन कमांड सेंटर से संपर्क करने के कोड्स जरूर होते हैं। इस ब्रीफकेस को सैन्य अधिकारी हैंडल करते हैं और इसे राष्ट्रपति के करीब ही रखा जाता है।

अब Bangladesh ने पार कर दी सारी हदें, भारत के ‘वीरों’ का कर दिया ऐसा हाल, गुस्से से लाल हो जाएंगे PM Modi

बता दें कि अमेरिका के पास कई भयानक परमाणु बम हैं…जिनमें से B61-12 न्यूक्लियर हथियार सबसे ज्यादा खतरनाक है। ये 12 फुट के परमाणु बम 50 हजार टन टीएनटी के बराबर तबाही मचा सकते हैं।