India News (इंडिया न्यूज), Trump On American Birthright Citizenship: अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और यहां की जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना अगला नेता चुन लिया है। खुद को पीएम मोदी का दोस्त बताने वाले ट्रंप ने शपथ लेने से पहले भारतवंशियों को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला ले लिया है। ट्रंप ने अगर इस पर अमल कर लिया तो अमेरिका के कई नागरिकों के पास ठौर-ठिकाना नहीं रहेगा। ट्रंप के मुताबित राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम यही होगा। इसके बाद अमेरिका के 16 लाख लोग सड़क पर आने को मजबूर हो जाएंगे।

दरअसल, ये पूरा मामला अमेरिकी नागरिकता से जुड़ा हुआ है। अभी तक अमेरिकी नागरिकता (Birthright Citizenship) के संवैधानिक प्रावधान के तहत इस देश में जन्‍म के आधार पर नागरिकता मिलती है। जिसके जरिए कई भारतवंशियों को सारे नियमों को फॉलो करते हुए नाररिकता दी गई है। अब ट्रंप इस प्रावधान को खत्म करने पर तुले हुए हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि अमेरिकी विशेषज्ञ भी इसे ठीक नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि कई लोग बॉर्डर क्रॉस करके अमेरिका में अवैध तरीके से घुस आते हैं और नागरिकता कानून का फायदा उठाते हुए जन्म देते हैं।

Sheikh Hasina का नामोनिशान मिटाना चाहता है यूनुस सरकार! मुस्लिम देश में बड़ा बदलाव…अब देश में ये काम नहीं कर पाएंगे मुसलमान

ट्रंप ने NBC के मीट द प्रेस में ऐलान किया है कि इस प्रावधान को अब खत्म कर दिया जाएगा। ट्रंप के इस फैसले के करीब 16 लाख अमेरिकी नागरिकों की जिंदगियां प्रभावित होंगी। उनका क्या किया जाएगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

एक निबंध की वजह से भारतीय मूल के इस छात्र का करियर हो गया बर्बाद, मुस्लिम देश के समर्थन में निबंध लिखने पर MIT ने ले लिया बड़ा एक्शन